Wednesday, 11 October 2017

हार्ट टचिंग शायरी





हार्ट टचिंग शायरी

1.सुकून अपने दिल का मैंने खो दिया खुद को तन्हाई के समुन्दर में डूबो दिया जो थी मेरे कभी मुस्कुराने की वजह आज उसकी कमी ने मेरी पलकों को भीगो दिया


2.नाराज होना आपसे गलती कहलाएगी आप हुए नाराज तो ये साँसे थम जाएगी आप हँसते रहे युही जिंदगी भर आपकी हंसी से हमारी जिंदगी संवर जाएगी


3.ज़िंदगी लहर थी आप साहिल हुए ना जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए ना भूलेंगे हम उस हसीन पल को जो आप हमारी छोटी सी जिंदगी में शामिल हुए

4.तमन्ना करते हो जिन खुशियों की दुआ है वो खुशियां आपके कदमो में हो खुदा आपको वो सब हक़ीक़त में दे जो कुछ आपके सपने में हो


5.हमसे पूछो क्या होता है पल पल बिताना बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना यार जिंदगी तो बीत जाएगी बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना

6.ना दिल में बसाकर भुलाया करते है ना हँसाकर रुलाया करते है कभी महसूस करके देख लेना हम जैसे तो दिल से रिश्ता निभाया करते है


7.प्यार क्या होता है हम नहीं जानते ज़िंदगी को हम अपना नहीं मानते गम इतने मिले की एहसास नहीं होता कोई हमें प्यार करे अब विश्वास नहीं होता


8.खुश नसीब होते है बादल जो दूर रहकर भी ज़मीन पर बरसते है और एक बदनसीब हम है जो एक ही दुनिया में रहकर भी मिलने को तरसते1 है

9.गम में हंसने वालो को रुलाया नहीं जाता लहरो को पानी से मिलाया नहीं जाता होने वाले खुद ही अपने हो जाते है किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता1


10.तेरे मेरे रिश्ते को क्या नाम दू ये नाम दू या वो नाम दू इस दुनिया की भीड़ में नाम हो जाते है बदनाम क्यों ना अपने रिश्ते को बेनाम रहने दू1

11.ज़िंदगी मिलती है हिम्मत वालो को ख़ुशी मिलती है तक़दीर वालो को प्यार मिलता है दिलवालो को और आप जैसा दोस्त मिलता है हम जैसे नसीब वालो को


12.लोग कहते है तुम क्यों अपनी मोहब्बत का इजहार उनसे नही करते मैंने कहा जो लफ्जो में बयां हो जाये सिर्फ उतना प्यार हम उनसे नहीं करते

13.कशिश तो बहुत है मेरे प्यार में लेकिन कोई है पत्थर दिल जो पिगलता नहीं अगर मिले खुदा तो मांगूंगी उसको सुना है खुदा मरने से पहले मिलता नहीं1


14.फिर वही दिन होगा फिर वही रात होगी लेकिन ना जाने फिर कब मुलाकात होगी मगर करते रहना एस मेस तभी तो दिल से दिल की बात होगी


15.दोस्त तेरी दोस्ती पर नाज करते है हर वक़्त मिलने की फरियाद करते है हमें नहीं पता घरवाले बताते है की हम नींद में भी आपसे बात करते है


16.हिचकियाँ क्यों मुझे आने लगी है फ़िज़ाओं से भी सिसकिया आने लगी है ये सोचकर दिल है बहुत खुश की याद मेरी भी किसी को आने लगी है


………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
1.ना जाने सालों बाद कैसा समां होगा हम सब दोस्तों में से कौन कहाँ होगा फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों में जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबो में

2.फासले मिटा कर आपस में प्यार रखना दोस्ती का रिश्ता यु ही बरक़रार रखना मालूम है दोस्त बहुत है आपके पर उनके बीच अपनी इस परछाई का ख्याल रखना1

3.धड़कन हमारी तुमसे जो कहे साँसों को उसकी खबर ना लगे बहुत खूबसूरत है ये दोस्ती का रिश्ता हमारा दुआ है इसे किसी नजर ना लगे


4.चाहते है हम आपको कितना ये बताये कैसे दोस्ती आपकी आपसे छुपाये कैसे आसमान से भी ऊँची है अपनी दोस्ती इस छोटे से एस मेस में आपको समझाएं कैसे


5.मिल जाती है कितनो को ख़ुशी मिट जाते है कितनो के गम मैसेज इसलिए भेजते है ताकि ना मिलने भी अपनी दोस्ती ना हो कम

6.क्यों आपकी ख़ामोशी मुझे खामोश कर जाती है क्यों आपकी उदासी मुझे उदास कर जाती है क्या रिश्ता है मेरा और आपका जो हर पल आपकी याद आ जाती है


7.गुजारिश हमारी वो मान ना सके मजबूरी हमारी वो जान ना सके कहते है मरने के बाद भी याद रखेंगे जीते जी जो हमें पहचान ना सके


8.कभी हँसा देते हो कभी रुला देते हो कभी कभी नींद से जगा देते हो मगर जब भी दिल से याद करते हो कसम से जिंदगी का एक पल बढ़ा देते हो

9.नज़रों को नज़ारे की कमी नहीं होती बहारों को फूल की कमी नहीं होती आप हमें क्यों याद करेंगे आप तो आसमान हो और आसमान को सितारों की कमी नहीं होती


10.सारी दुनिया की मुस्कान तेरे पास है ये ज़मीन और आसमान तेरे पास है गम ना करना की तुझे याद नहीं करते ऐ दोस्त मेरी तो जान तेरे पास है


11.तुम दोस्त बनके ऐसे आये ज़िंदगी में की हम ये ज़माना ही भूल ही गए तुम्हे याद आये या ना आये हमारी कभी पर हम तो तेरे बगैर जीना ही भूल गए


12.एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ कौन कहता है की तारे जमीन पर नहीं होते


13.तक़दीर ने चाहा तक़दीर ने बताया तक़दीर ने हमें और आपको मिलाया खुशनसीब थे हम या वो पल जब आप जैसा अनमोल दोस्त हमारी जिंदगी में आया


14.रुलाना हर किसी को आता है हँसाना किसी किसी को आता है रुला के जो मना ले वो सच्चा यार है और जो रुला के खुद भी आँशु बहाये वो सच्चा प्यार है


15.एक दिन जब हम दुनिया से चले जायेंगे मत सोचना आपको भूल जायेंगे बस एक बार आसमान की तरफ देख लेना मेरे आंसू बारिश बनके बरस जायेंगे


16.ताजी हवा में फूलो की महक हो पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो जब भी खोलो आप अपनी पलके उन पलकों में खुशियों की झलक हो

No comments:

Post a Comment