कल उसकी याद पूरी रात आती रही,
हम जागे पूरी दुनिया सोती रही,
आसमान में बिजली पूरी रात होती रही,
बस एक बारिश थी , जो मेरे साथ रोती रही....!!!

·
तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चले कि इंतज़ार क्या होता है,
यूँ ही मिल जाये अगर कोई बिना तड़पे,
तो कैसे पता चले के , प्यार क्या होता है....!!!

गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मज़बूरी हमारी वह जान न सके,
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे,
जीते जी जो हमें , पहचान न सके......!!!

न जाने सालों बाद कैसा समां होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे,

खुश नसीब होते हैं बादल,
जो दूर रहकर भी ज़मीन पर बरसते हैं,
और एक बदनसीब हम हैं,
जो एक ही दुनिया में रहकर भी ,मिलने को तरसते हैं....!!!
·

मैने ही तो मांगी थी, उसके लिए खुशी की दुआ ,
मेरे बगैर अब वो खुश है, तो फिर जलन कैसी.....!!!

आंसू निकल पडे ख्वाब मे उसको दूर जाते देखकर ,
आँख खुली तो एहसास हुआ, इश्क सोते हुए भी रुलाता है....!!!
·

किसने कहा आपकी याद नही आती,
बिना याद किये कोई रात नही जाती,
वक्त बदल जाता है, आदत नही जाती,
आप खास हो ये बात , हर बार तो कही नही जाती....!!!

ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,
मैं खुद तन्हा रहा पर दिल को तन्हा नहीं रखा,
तुम्हारी चाहतों के फूल तो महफूज रखे हैं,
तुम्हारी नफरतों की पीड़ को , जिंदा नहीं रखा.....!!!

हमें अपना इश्क़ तो एक तरफा और अधूरा ही पसंद है,
पूरा होने पर तो आसमान का , चाँद भी घटने लगता है...!!!

आफ़त तो है वो नाज़ भी अंदाज़ भी लेकिन ,
मरता हूँ मैं जिस पर वो ,अदा और ही कुछ है....!!!
·

सूख गए फूल पर बहार वही है,
दूर रहते है पर प्यार वही है,
जानते है हम मिल नहीं पा रहे है आपसे,
मगर इन आंखो में , मोहब्बत का इंतजार वही है.....!!!

तुम बनके दोस्त ऐसे आए ज़िंदगी मे,
के हम ये ज़माना ही भूल गये,
तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हे , भूलना ही भूल गये.....!!!

No comments:
Post a Comment