Tuesday 19 September 2017

ठाकुर का गूजरी प्रेम



(((( ठाकुर का गूजरी प्रेम ))))

Photo
.
एक गूजरी रोजाना मदन मोहन जी करौली वालो के मदिर मे दूध देने आया करती थी।
.
लोभवश वह दूध मे पानी मिलाया करती थी। किन्तु मदन मोहन जी का उस गूजरी का आपस मे बडा प्रेम था।
.
एक दिन गूजरी ने दूध मे किसी बावडी का पानी मिलाया और भाग्यवश उसमे मछली आ गई।
.
जब गुसॉई जी ने मछली देखी तो गूजरी को फटकार लगाते हुए दूध देने की सेवा से हटा दिया।
.
गूजरी ने दो दिन मदन मोहन जी के दर्शन वियोग मे कुछ नही खाया और रोते रही।
.
तीसरे दिन सुबह मदन मोहन जी उसके घर पहुच कर दूध मांगते हुऐ कहने लगे मै यदि दूध पीयूँगा तो सिर्फ तुम्हारा लाया हुआ ही पीयूँगा..
.
और इसी बात के बीच ही गुसॉई जी ने मदिंर मे उत्थापन की घटीं बजा दी।
.
मदन मोहन जी भागने के उपक्म् मे अपना पीताबरं वही छोड कर गूजरी की ओढनी लपेट कर मदिरं मे खडे हो गये।
.
जब गुसॉई जी ने ठाकुर जी का दर्शन किया तो आनदं विभोर हो कर पूछने लगे की आप यह ओढनी किसकी ले आये है।
.
तभी वह गूजरी भी ठाकुर जी का पीताबरं लिये मदिरं मे पहुच गई।
.
अब गुसॉई जी को भक्त और भगवान की इस प्रेम लीला को समझने मे समय नही लगा।
.
तभी ठाकुर जी ने गुसॉई जी को आदेश किया की यह गूजरी मुझे बहुत अधिक प्रिय है। यह रोज मेरे दर्शन को मदिंर मे आनी चाहिये
.
तब से आज भी गूजरी की याद मे मदन मोहन जी को काली ओढनी धारण करवायी जाती है।


No comments:

Post a Comment