Thursday 21 December 2017

तेरी दुनिया में कोई गम ना हो


तेरी दुनिया में कोई गम ना हो; तेरी खुशियाँ कभी कम न हो; भगवान तुझे ऐसी आइटम दे; जो अग्निपथ की चिकनी चमेली से कम ना हो।

पलकों को जब-जब आपने झुकाया है, बस एक ही ख्याल दिल में आया है, कि जिस खुदा ने तुम्हें बनाया है, तुम्हें धरती पर भेजकर वो कैसे जी पाया है



दुआएं...कमसिन... थी...मेरी... कैसे..??लगा...दूँ इल्जाम... खुदा...पर... तुम्हे..पा..न..सके तो..क्या..हुआं..?? तुम...ख्वाब... तो..हो..मेरे..


सूबह..होते ही.. पंछियों..की तरहा चहकने लगता है..मन उन बदमस्त हवाओं..के साथ.. बहकने लगता है..मन तो..कभी..फुलो..सा खिलने..लगता..है..मन तो..कभी.. कांटो..की तरहा.. चूभने... लगता...है...मन


कल तक... मुकद्दर को...हम आजमां...रहे थे... और...आज.. ये...मुकद्दर हमे... आजमां..रहा है.. कल...पाने..के लिये कुछ न था... और..आज खोने के कुछ....नहीं



*"याद आना" और "याद करना"* *दोनों अलग अलग बातें है,* *याद हम उन्हें करते है,* *जो हमारे अपने होते है,* *और याद उन्हें आते है,* *जो हमें अपना समझते है,* Good afternoon friends


इतना ना करो मशहूर जरा गुमनाम रहने दो थामो ना मेरे अ१क ,,ये बेहिसाब बहने दो, फ़लक से लायेगा इक दिन वो सितारा मेरे लिए, ये हकीकत तो नही है, मगर गुमान रहने दो,



एक लफ्ज़ उनको सुनाने के लिए, कितने अलफ़ाज लिखे हमने ज़माने के लिए, उनका मिलना ही मुक़दर में न था वरना कया कुछ नहीं किया उनको पाने के लिये....


सुनो सजनी... बहुत #वक़्त लगा हमें #आप तक आने में; बहुत #फरियाद की खुदा से आपको #पाने में; कभी यह #दिल तोड़ कर मत जाना; हमने #उम्र लगा दी आप जैसा #सनम पाने में..



बनके 'चाँद' जब तुम.. आंखों में उतर आते हो दिल की जमीं को .............. 'आसमां' कर जाते हो

चमन ने फूल दिए और शफ़क़ ने रंग दिया , शुजाएँ चाँद ने दीं तेरी रहगुज़र के लिए । वो ज़िंदगी है मुहब्बत कि जिसके ज़ेर-ए-असर , नफ़स नफ़स में हो इक मौत उम्र भर के लिए ..



सभी के चेहरे में वो बात नहीं होती, थोड़े से अँधेरे से रात नहीं होती, जिंदगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते हैं, क्या करें उन्ही से हमारी 'मुलाकात' नहीं होती

No comments:

Post a Comment