Sunday 8 April 2018

300 करोड़ में बना है ये मंदिर, गुम्बद में लगा है 1500 किलो सोना


300 करोड़ में बना है ये मंदिर, गुम्बद में लगा है 1500 किलो सोना
मंदिर की सुरक्षा में 24 घंटे पुलिस और सिक्योरिटी कंपनियों का पहरा रहता है.




ये मंदिर तमिलनाडु के वेल्लोर शहर के दक्षिणी में स्थित है. इसे श्रीपुरम अथवा महालक्ष्मी स्वर्ण मन्दिर के नाम से जाना जाता है.





इसमें 1500 किलो से ज्यादा सोना मंदिर की दीवारों और गर्भगृह के गुम्बद पर लगा हुआ है.




लक्ष्मी नारायण मंदिर के नाम से भी मशहूर इस मंदिर को एक युवा सन्यासी ने बनवाया है.




इसके निर्माण में 1500 किलोग्राम सोने का इस्तेमाल हुआ. और इसमें लगी महालक्ष्मी की मूर्ति 70 किलो सोने से बनी है.




मंदिर को बनने में कुल 7 वर्षों का समय लगा. इसका निर्माण कार्य 2007 में पूरा हुआ. इसको बनाने में लगभग 300 करोड़ रुपये लगे.




यह मंदिर 100 एकड़ से ज्यादा में फैला हुआ है. इस मंदिर में देश की सभी प्रमुख नदियों से पानी लाकर एक 'सर्व तीर्थम सरोवर' नाम का कुंड बनाया गया है.





मंदिर परिसर में लगभग 27 फीट ऊंची एक दीपमाला भी है. जिसे जलाने पर सोने से बना मंदिर चमकने लगता है.



यहां पर प्लेन से जाने के लिए चेन्नई एयरपोर्ट और रेल से जाने के लिए वेल्लोर छावनी से जाया जा सकता है.



मंदिर की सुरक्षा में 24 घंटे पुलिस और सिक्योरिटी कंपनियों का पहरा रहता है.

No comments:

Post a Comment