ना में तुम्हें कहना चाहता हूँ ना तेरी याद में रोना चाहता हूँ
जब तक ज़िन्दगी है में तुम्हारे साथ रहना चाहता हूँ
ज़िन्दगी तुम बिन उल्फत लगती है एक पल की जड़ी मुद्दत सी लगती है
पहले नहीं पर अब सोचते है हम हर लम्हा तेरी ज़रूरत सी लगती है
दिल की आवाज़ को इज़हार कह्ते है
झुकी निगाह को इनकार कह्ते है
सिर्फ पाने का नाम इश्क नहीं
कुछ खोने को भी प्यार कह्ते है
किसी को खुवाब दिखाकर भाग जाना गलत है
मन में ज़हर हो तो होठों से मुस्कुराना गलत है
कुछ तबियत ही मिली थी ऐसी चैन से जीने को सूरत न हुई
जिसे चाहा उसे अपना न सके जो मिली उस से मोहब्बत न हो सकी
इज़हार मोहब्बत का कुछ ऐसा हुआ
किया कहें की प्यार कैसे हुआ
उनकी एक झलक पे निशार हुए हम
सादिगी पर मर मिटने और आँखों से इनकार हुआ
दुआओं पे हमारे ऐतबार रखना
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना
देना चाहते हो अगर खुसिया हमें
तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना
वो जब मेरे पास होगी तो शायद क़यामत होगी
अभी तो उसकी तस्वीर ने ही तबाही मचा रखी है
जिसने ख़ुशी खोजी उसे धन मिला
जिसने हंसी खोजी उसे चमन मिला
लेकिन जो प्यार खोजने चला
उसे ना तन मिला ना मन मिला
सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा
ना जाने किया बात थी उन में और हम में
सारी महेफिल भूल गए बस वो चहेरा याद रहा
No comments:
Post a Comment